मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

गुरुवार, 24 मई 2018

Wajood Se : Patthar !!

कभी सोचता नहीं पत्थर,
वह देखता और सुनता भी नहीं है 
ख़ुशी या ग़म का उस पर कोई नहीं असर ,
कोई उसे उठा कर जो फेंके दूसरे के ऊपर 
तो ज़ख्म खा जाता है  वो  पुरअसर ,
कभी जो इससे लग जाए ठोकर 
गिरता है मुंह के बल ,होता है घायल 
और जो कोई गिरे सर के बल 
निकल जाए दम ,फैट जाए सर 
कुछ भी नहीं करता खुदबखुद पत्थर 
मेरे जिस्म में,दिल की जगह ,उग आया है एक पत्थर !!

पुरअसर : असरदार ,खुद ब खुद : स्वयं 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Amazing !!

 *The Sound of Silenced Letters:* We know the letter B doesn’t belong in subtle  But what has the letter C got to do in a muscle? The role o...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!