मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

Mahila Udyamiyon Ke Laharate Parcham !!

महिला उद्यमियों के लहराते परचम ——-
लक्ष्मी हो या सरस्वती ,दुर्गा हो या अन्नपूर्णा ,हमारे देश में धार्मिक रूप से भी महिला का वर्चस्व रहा,और हम जिन आर्यों की संतान हैं उसके परिवार भी मातृमुखी हुआ करते थे अर्थात स्त्री ही परिवार की मुखिया होती थी फिर यवनो के आक्रमणों से आक्रान्त हो कर महिलाओं की पर्दा प्रथा आरम्भ हुई और स्त्री नैपथ्य में चली गई इसमें तमाम तरह की बुराइयां स्त्री के सन्दर्भ में उत्पन्न हुई,अशिक्षा ,बाल विवाह,सती प्रथा ,दहेज़ प्रथा इत्यादि।
आज हमें नवयुग में पदार्पण किये काफी समय हो गया है और यह कालांश महिला सशक्तिकरण के नाम का भी कहा जा सकता है। विश्व स्तरीय अन्वेषण दर्शाते हैं कि सम्पूर्ण विश्व में ही महिला उद्यमियों का वर्चस्व बढ़ा है। भारत में लाखों की तादाद में महिला उद्यमी कार्य रत हैं।
भारत में मुख्य रूप से जो योजनाएं महिला उद्यमियों के लिए कार्य कर रही हैं वे हैं ,स्त्री शक्ति पैकेज जिसमे स्वतंत्र महिला उद्यमी को दो लाख रुपयों तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है ,अन्नपूर्णा योजना ,जिसके अंतर्गत स्वतंत्र महिला उद्यमी को पचास हज़ार तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है ,सेंट कल्याणी योजना सेंट्रल बैंक द्वारा चलायी जा रही है इसमें लघु उद्यमी,के अलावा खेरची व्यापार करने वाली महिलाओं को भी लोन उपलब्ध कराया जाता है ,देना शक्ति ,जो देना बैंक द्वारा चलायी जा रही है तथा इसमें 0.25% तक की छूट उपलब्ध कराई जाती है ,इसके अलावा बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा महिला उद्यम निधि योजना चलायी जा रही है जिसमे महिला उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है
आइये अब हम देखें किस प्रकार से महिलाओं ने स्वतंत्र कार्य भार सम्हाल कर सफलता के परचम लहराए हैं।
IBM { इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन्स }की प्रथम महिला सीईओ बनी हैं Ginni Rometty ,फेसबुक को नेतृत्व दे रही हैं Sheryal Sandberg,एवं Marissa Mayar ने गूगल के सर्वोच्च पद से याहू के सीईओ पद को सुशोभित किया है
भारत में नीता अम्बानी का नाम कौन नहीं जानता ,वे कॉर्पोरेट जगत की प्रथम महिला मानी जाती हैं। वे रिलायंस की प्रथम महिला डायरेक्टर हैं
चंदा कोचर ,जो आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ तथा एमडी हैं,चित्रा रामकृष्ण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज {NSE} की सीईओ तथा एमडी हैं।
नैना लाल किदवई ने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से स्नातक बन कर विदेशी बैंक के क्षेत्र में शीर्षस्थ स्थान पाया है।
जिया मोदी ,जो AZB की फाउंडर हैं ने कैम्ब्रिज तथा हार्वर्ड से शिक्षा ग्रहण कर सफलतम महिला वकील का दर्जा पाया है
किर्थिगा रेड्डी ने कीर्तिमान बनाया की वे फेस बुक के लिए चयनित हुईं और उन्होंने भारत को फेसबुक का तृतीय सर्वाधिक उपयोग कर्ताओं का देश बनाया।
रौशनी नाडर ने HCL का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा सीईओ का पद सम्हाला ,वे HCL फाउंडर की एकमात्र संतान हैं
किरण मजूमदार शॉ बेंगलुरु की बायोटेक्नोलॉजिकल कंपनी की चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं
इनके अलावा कई नाम ,शिखा शर्मा,मलिका श्रीनिवासन,अरुणा जयंती ,प्रीता रेड्डी,मीना
गणेश,,शहनाज़ हुसैन ,वहीदा रहमान,प्रीती जिंटा ,मालिनी मेनन,वंदना लूथरा ,वाणी कोला,अनिशा सिंह इत्यादि ने आपने अपने क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं जो हम सभी के लिए मार्ग दर्शक प्रेरणा दायक हैं !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 235) Apradh !!

Mr. & Mrs Sharma  then called Nirmal on the number of his front shop. Mrs. Sharma only called him to their home. He came within an hour....

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!