मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

मंगलवार, 21 जून 2016

Iltaza !!

इल्तज़ा -----

सिर्फ मैंने ही नहीं,
तुमने, हम सबने उसे देखा है ,
बल्कि रोज़ ही देखते हैं ,
अपने आसपास ,
किसी ने किया नहीं है उसे मुक़र्रर ,
किसी मुलाज़िम की तौर ,
लेकिन बाखूबी अदा करता है,
बिन चुके वो अपने फ़र्ज़ ,
हम सो रहे होते हैं गहरी नींद ,
वो मुस्तैद होता है आपके ठौर
आपके बिना कहे,आपके बिना जाने करता है ,
आपके माल - ओ - असबाब की रखवाली ,
उसे उम्मीद होती है थोड़ी सी आपसे ,
क्या उसका उम्मीद रखना नाजायज़ है ,
वह नहीं मांगता आपसे ,आपकी धन दौलत ,
आपकी जायदाद,
लेकिन क्या वह हक़दार नहीं,
बची हुई रोटी का ,बोटी का ,
मेरी इल्तज़ा है आप सब से
ज़रा गौर फरमाएं मेरी बात पर
कि उसका हक़ उसे अता फरमाएं
ऊपरवाला देख रहा है
बड़ा मिलेगा सवाब,
वो है आपका " स्ट्रीट डॉग "  !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Today’s Tip !! Try to be Perfect !!

  It is not necessary to run to achieve.some things can be achieved by stopping like comfort, Peace and GOD so try to bring stillness in you...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!