मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 30 जुलाई 2016

kejariwal ke naam !!

केजरीवाल के नाम ---
तुम आम से बन गए ख़ास
टूट गई तुमसे मिलने की आस
हम परेशानियों से जूझते रहे
जो फटकती भी नहीं तुम्हारे पास !
आम बन कर तुमने
ढेरों किये थे वादे
आधे  अधूरे हैं वो
क्या तुम्हे है ये एहसास !
हर आम आदमी का चेहरा बने थे तुम
क्योंकि दिखी थी तुममे काबिलियत ख़ास !
लेकिन जनता की बड़ी बड़ी मुश्किलों से
क्या तुम  हो नावाकिफ ,
या तुम  हो बड़े  बेबस और लाचार
या ज्यादा ही चतुर और चालाक
क्यों की जा रही हैं मुश्किलें नज़रअंदाज़
न भूलना जनता की कड़ी नज़र है  तुम पर
और जल्द ही बीत जायेंगे साल पांच
वो बस्तियां जिन्होंने भर भर के वोट दिए तुमको
डूबी हुई हैं पानी में जैसे आया हो सैलाब
उनके घरों के नीचे ,उनके घरों के अंदर
उनके घरों के बाहर ,
बारिश और सीवर का पानी मार रहा है ठाठ
चैन से सोना है तो जाग जाओ केजरीवाल
बहुत पछताओगे वरना अगले  चुनाव के बाद !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 230) Apradh !!

After Raghavendra and Sanjay Sharma’s friendship try decided to fix Sujay and Sushmita’s marriage. They later on conveyed this to their chil...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!