मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

Dharm & Darshan !! Nav Grah Stuti !!

१. जपा कुसुम ---सम महा कांतिमय कश्यप की संतान ,तम के शत्रु ,पाप के नायक रवि को प्रथम प्रणाम

२ हिम दधि  शंख सदृश आभायुक्त क्षीर सिंधु संतान ,हिम---सुधा पूर्ण --शिव के आभूषण हे ! शशि !तुम्हे प्रणाम 
३ धरणी  गर्भ ----प्रसूत तड़ित सी जिसमे ज्योति महान --शक्ति हरण ---वसुधा कुमार ,हे मंगल तुम्हे प्रणाम 
४ नवल प्रियंगु --कलि से श्यामल ,अनुपम रूप ललाम --सौम्य सरल गुण से मंडित बुधवर तुम्हे प्रणाम 
५ देव तथा ऋषियों के गुरुवर कनक कांति के धाम बुद्धिरूप त्रैलोक्य ईश हे सुरगुरु तुम्हे प्रणाम 
६ हिम औ  कुंद मृणाल कलि धर असुरों के गुरुपूज्य सब शास्त्रों के विश्रुत वक्ता कविवर शुक्र प्रणाम
 ७ नीलांजन --समकान्ति सूर्य सुत ,यम के भाई जेष्ठ छाया औ मार्तण्ड समुद्भव हे शनि तुम्हे प्रणाम 
८ अर्ध गात्र अद्भुत तेजस्वी रवि शशि मर्दक नित्य गर्भ सिंहिका से जन्मे जो ऐसे राहु प्रणाम 
९ आभा मध्य पलाश पुष्प सम गृह तारक अवतंस उग्र उग्रता के  परि पोषक सादर केतु प्रणाम !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Amazing !!

 Let's take a journey through time and explore what life was like 500 years ago. Social Structure 1. *Feudal System*: Society was organi...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!