Surprise
कितना
handsome हूँ,smart हूँ
किसी
ने कभी गौर ही नहीं किया
मेरी speed पर
work load चाहे
जितना भी हो ,
मैं
हमेशा ready रहता हूँ
मैं
हमेशा busy रहता हूँ
कभी
कोई demand नहीं की मैंने
हमेशा
command किया जाता रहा
मिसाल के
तौर पर हमेशा use किया जाता रहा
मैंने कभी
Mind नहीं किया
People
used to make fun of me
कभी मुझ पर
, कभी मेरी आवाज़ पर
सदियों से
,बरसों से कुछ बदला नहीं मेरी ज़िन्दगी में,
अचानक पिछले
दिनों, यक - ब - यक,
तूफ़ान सा
आ गया ,
बरसों से
humiliate जो होता रहा था
वो"
मैं "hero बन गया,
छा गया मैं
media में
हर चैनल पर
चर्चा में
lime light में आ गया
शायद पहचान
गए हैं आप
जी हाँ !
आज का hero हूँ
मैं आपका
प्यारा "गधा " हूँ !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें