वर्षा रानी ----
वर्षा रानी बड़ी सुहानी
मन भावन सी कोई कहानी
तुमने ही पहनाई देखो
धरती को चुनरिया धानी
राह देख रहे थे कबसे
मैं भी और साथ में मेरी नानी
खुश है धरती खुश है अम्बर
खुश हैं देखो सारे प्राणी !
वर्षा रानी बड़ी सुहानी
मन भावन सी कोई कहानी
तुमने ही पहनाई देखो
धरती को चुनरिया धानी
राह देख रहे थे कबसे
मैं भी और साथ में मेरी नानी
खुश है धरती खुश है अम्बर
खुश हैं देखो सारे प्राणी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें