रंग----
इस कदर बदलती है,ये दुनिया अपने रंग,
अच्छे अच्छे होशमंद भी रह जाते हैं दंग,
दावा करता था जो कल तक,
मेहरबां होने का,
यक ब यक हो जाता है ,
दिल से दिमाग से तंग,
हमकदम था कल तक,,
चलता था संग संग,
बदल लेता है नज़रें,बदल लेता है राहें,
छेड़ देता है एक जंग ,
कभी वार करता है,
छुप कर ख़ामोशी से,
और खुल कर खड़ा हो जाता है,कभी,
बन कर दबंग,
इसीलिए दुनिया का हर चेहरा ,
एक एक कर होता जाता है बदरंग!
शब्द अर्थ--होशमंद--होश्वाले,बदरंग--बुरी शक्लवाला
इस कदर बदलती है,ये दुनिया अपने रंग,
अच्छे अच्छे होशमंद भी रह जाते हैं दंग,
दावा करता था जो कल तक,
मेहरबां होने का,
यक ब यक हो जाता है ,
दिल से दिमाग से तंग,
हमकदम था कल तक,,
चलता था संग संग,
बदल लेता है नज़रें,बदल लेता है राहें,
छेड़ देता है एक जंग ,
कभी वार करता है,
छुप कर ख़ामोशी से,
और खुल कर खड़ा हो जाता है,कभी,
बन कर दबंग,
इसीलिए दुनिया का हर चेहरा ,
एक एक कर होता जाता है बदरंग!
शब्द अर्थ--होशमंद--होश्वाले,बदरंग--बुरी शक्लवाला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें