*मां बदल रही है
*मां अब दिखती नहीं मैली साडी मे
*काम करती दिनभर नजर आती है ट्रेंडी जींस मे
*पर अपने लिये भी समय निकाल रही है.
*मां बदल रही है
*चुल्हे के धुंअे से अब आंखें नही होती लाल
*स्मार्ट किचन मे अब नयी रेसीपी बनती बेमिसाल
*जब मन नही होता स्वीगी से पार्सल मंगवा रही है.
*सच मां बदल रही है.
*पापा के सामने हरबात पर हाथ नहीं फैलाती है
*ना ही सास और पति की मार खाती है.
*कंधे से कंधा मिलाकर सारा भार उठा रही है
*सच मां बदल रही है
*पुराने दिनों का राग नही सुनाती.
*सास,ननंद,जवाई का नखरा नही लेती.
*नही कहती औरत तेरी यही कहानी...*
*बेटे को पराठे और बेटी को कराटे सिखा रही है
*सच मां अब बदल रही है
*मां अब हंसती है,नाचती है,मनमर्जी से जीती है
*समय के साथ बदलती है.
*जैसा चाहे रहती है
*पर
*बच्चे का रोना सुनते ही थम जाते हैं कदम
*तब लगता है...*
*क्या सचमुच मां बदल रही है?
*उत्तर
*मां पूरी बदल रही है.
*पर उसकी ममता,उसका प्यार नहीं बदला.
*और*
*आज के इस युग में.
*इस बदली हुयी मां की ही जरूरत है
*जो समय के साथ,समाज के साथ,बच्चों के साथ,* *जनरेशन के साथ बदले
*क्योंकी बदलाव प्रगती की निशानी है.
*For all the loving Mothers...!!!*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें