मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

Shikayat !!

 छोटी सी बात , बस बन जाती है शिकायत ,

छीन लेती है अम्नोसुकून ,

बन जाती है अदावत ,

ख़ुदगर्ज़ी के चश्में से ,

जब देखोगे ये दुनिया 

तो कहीं भी न देख पाओगे 

बचपन की मोहब्बत , वो नोकझोंक , वो शरारत , 

वो पाकीज़ा रिश्ते , 

जो असल में बुजुर्गों की थी नायाब वसीयत ,

छोटी सी ज़िंदगी , जाने जब ख़त्म हो जाए 

और तब दिल की ख़लिश न बन जाए ये शिकायत 

ज़िंदगी भर फाँस बन कर चुभती रहे कलेजे में ,

के क्यूँ न कर ली थी सुलह , 

खामख्वाह अपने ग़ुरूर से , बना दी थी बुलंद ,

जो थी महज़ एक छोटी सी शिकायत !! 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Marathi Kavita : Aai !

 *आईने मोजलेच नाही... आयुष्याच्या तव्यावरती संसाराची पोळी भाजता भाजता हाताला किती बसले चटके *आईने मोजलेच नाही... नवर्‍यासह लेकराबाळांचे  करत...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!