मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 13 अक्तूबर 2024

Dharm & Darshan !! Rajendra ki kalam se !! Kanya poojan !

 कन्या पूजन में कन्याओं का नवदुर्गा रूप..........

*

सनातन धर्मग्रन्थों में कन्या-पूजन को नवरात्र-व्रत का अनिवार्य अंग बताया गया है। छोटी बालिकाओं में देवी दुर्गा का रूप देखने के कारण श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।

.ो वर्ष की कन्या को “कुमारी” कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसके पूजन से दुख और दरिद्रता समाप्त हो जाती है।

.

तीन वर्ष की कन्या “त्रिमूर्ति” मानी जाती है। त्रिमूर्ति के पूजन से धन-धान्य का आगमन और संपूर्ण परिवार का कल्याण होता है।

.

चार वर्ष की कन्या “कल्याणी” के नाम से संबोधित की जाती है। कल्याणी की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

.

पांच वर्ष की कन्या “रोहिणी” कही जाती है। रोहिणी के पूजन से व्यक्ति रोग-मुक्त होता है।

.

छ: वर्ष की कन्या “कालिका” की अर्चना से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है।

.

सात वर्ष की कन्या “चण्डिका” के पूजन से ऐश्वर्य मिलता है।

.

आठ वर्ष की कन्या “शाम्भवी” की पूजा से वाद-विवाद में विजय तथा लोकप्रियता प्राप्त होती है।

.

नौ वर्ष की कन्या "दुर्गा" की अर्चना से शत्रु का संहार होता है तथा असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं।

.

दस वर्ष की कन्या “सुभद्रा” कही जाती है। सुभद्रा के पूजन से मनोरथ पूर्ण होता है तथा लोक-परलोक में सब सुख प्राप्त होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Ratan Tata and his quotes !

 OM SHANTHI  Ratan Tata, one of India's most influential business leaders, has shared many inspiring quotes throughout his career. Here ...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!