आखरी पत्ता ---
नहीं छूटता लालच पैसों का
नहीं भुलाती सत्ता
यही सोच कर बस "उन्होंने"
चल दिया आखरी पत्ता !!
पप्पू फेल हुआ तो क्या
पप्पी तो बची हुई है
सारे करते बरसों से
जिसकी महिमा महत्ता !!
चमचे कडछे नालायक
बना रहे हैं संचालक
लम्पास कर डाले बरसों में
दिया अरबों खरबों का "फटका" !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें