Electronic देवता --------
January में मेरी Site उड़ गई ,
February में Laptop की Battery गुल
March में Whatsapp हुआ un install ,
पता चला कि Smart Phone को है
Short Memory का पैदाइशी आज़ार ,
आज तक मुहैया करा ना पाई Company,
Battery का है बेसब्र इंतज़ार
April में i-pad हो गया Block
बड़ी मेहनत मशक्कतों के बाद
हो पाया Un-block
May में Auto -Up - Date ने किया कमाल
खाया भरपूर Data उसने
सौ सौ बार ,बारम्बार ,
उसे ठीक करते करते ही
Window हो गई अंतर्ध्यान
जाने क्यों कुपित हैं मुझपर
जाने इतनी क्यों क्रोध की मार
ओ Electronic के महादेवता,
कृपा करो हे दया निधान,
हार फूल नेवैद चढाऊँ
निस दिन तुमको करूँ प्रणाम !!
January में मेरी Site उड़ गई ,
February में Laptop की Battery गुल
March में Whatsapp हुआ un install ,
पता चला कि Smart Phone को है
Short Memory का पैदाइशी आज़ार ,
आज तक मुहैया करा ना पाई Company,
Battery का है बेसब्र इंतज़ार
April में i-pad हो गया Block
बड़ी मेहनत मशक्कतों के बाद
हो पाया Un-block
May में Auto -Up - Date ने किया कमाल
खाया भरपूर Data उसने
सौ सौ बार ,बारम्बार ,
उसे ठीक करते करते ही
Window हो गई अंतर्ध्यान
जाने क्यों कुपित हैं मुझपर
जाने इतनी क्यों क्रोध की मार
ओ Electronic के महादेवता,
कृपा करो हे दया निधान,
हार फूल नेवैद चढाऊँ
निस दिन तुमको करूँ प्रणाम !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें