मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 1 दिसंबर 2019

Chetawani !! { EVERYTHING IS FINE NOW }

खून के आंसू रोये जनता ,ढूंढ रही है अच्छे दिन
जब से सरकार बनी दिल्ली में ,आ गए जनता के दुर्दिन
बिजली की घंटों करे कटौती ,कैसे जिए हम पानी के बिन
जनता का शपथ ग्रहण के बाद एक न बीता अच्छा दिन
पंखे के बिन रातें गुजरें ,छटपट छटपट जल बिन मीन
जनता का आक्रोश न समझे ,जो नेता है सत्ता सीन
जिसकी बदौलत पहना ताज,वही कर देगा फिर दीन हीन
क्यूंकि अब तो सोच रही है जनता ,बदला लेना है गिन गिन
रेल किराया बढ़ा चुके हैं ,अब बिजली बिल होगा एक का तीन
बीजेपी की नस नस जाने हम ,जान रहे हैं सबके" जीन "
सत्ता का अर्थ है मलाई चाटना ,जनता को छोड़ भाग्य अधीन
कितना विश्वास किया मोदी पर ,टूट रहा है पल पल छिन छिन
सहकर्मी बीजेपी नेता,जनता की सुविधा रहे हैं छीन
चुनाव से पहले नाचे नेता जनता की धुन पर ता धिन धिन
चुनाव के बाद नचाए जनता को बजाए भ्रष्टाचार की बीन
मंत्री संत्री अधिकारी सब,खाओ खिलाओ में है लीन
समझ चुकी है खेल तुम्हारा ,एक मोदी बस मिस्टर "क्लीन"
करो सफाई अपनी पार्टी की,या फेंको चुन चुन "डस्टबिन"
देना होगा उनको "लेसन"देनी होगी शिक्षा
मोदी जी जैसे कार्य करें वे होकर के तल्लीन
आसमान पे उड़े जा रहे ,ला पटकना है उनको जमीन
देख के कांग्रेस सा रूप इसका ,जनता को आती है घिन
मोदी को वोट दिया था क्यूंकि ,पाया था उनको ज़हीन
बीजेपी किन्तु वैसी ही चेहरा लिए हुए मलीन
बरसों सत्ता से बाहर रहकर भी ,सीख न पाई कोई पाठ
इसे सजा और मिलनी थी ,और कठोर और संगीन !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller (198)Apradh !!

It was Geeta Devi’s crooked mind’s idea to take away Vineeta without her Parents knowledge and push her from the hill. So Suraj caught her w...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!