मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 1 दिसंबर 2019

SANGDIL !!

करवटें बदलते गुजरती हैं रातें 
तेरी याद ने कलेजे को दबोचा हुआ है 
कौन है तू ,कोई अज़ीज़ तो नहीं 
मेरे ख्यालों पे फिर क्यों छाया हुआ है 
मेरे पूरे वजूद पर इतना हावी है क्यूं
किस बात से तू इतना भरमाया हुआ है { भ्रमित}
कहाँ है तू ,कभी दिखता नहीं है 
क्यूं इस कदर हमको ठुकराया हुआ है 
मुझे मुसीबतों के झंझावात में धकेल कर 
ए सी में नर्म बिस्तर पर तू सोया हुआ है 
मुगालता न रखना है पिता की विरासत
या लोकप्रियता के वोटों में नहाया हुआ है
तू भी था उस जहाज पर सवार
मोदी ने जिसे साहिल तक लगाया हुआ है
चालीस डिग्री की गर्मी में जब झुलसते हैं हम
तूने चैन की बंसी का राग बजाया हुआ है
मेहबूब नहीं है तू ,सांसद है हमारा
क्यों वोटरों की उम्मीदों को मिटाया हुआ है
जनता को जो कभी पूछते नहीं है
जनता ने सदा उन्हें मिटाया हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller (134) Apradh !!

Next morning they heard murmuring sound outside their house. They came out , they saw Geeta Devi was there and some ladies were accompanying...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!