मेरा हिंदुस्तान ------------------
जान से प्यारा देश हमारा,प्यारा हिंदुस्तान
यही आन है ,यही शान हैं ,यही हमारा है ईमान
जन्म लिया इस देश में मैंने
जैसे पाया हो वरदान
अलग अलग फूलों का जैसे
महक रहा एक गुलिस्तान
न्याय सभी को मिले सामान
चाहे ख़ास हो या कोई आम
यही पवित्र राम का स्थान
गूंजी यहीं श्याम की तान
यह अद्भुत यह अनुपम नाम
जग में पाये सदा सम्मान !-----निरुपमा पेरलेकर सिन्हा
जान से प्यारा देश हमारा,प्यारा हिंदुस्तान
यही आन है ,यही शान हैं ,यही हमारा है ईमान
जन्म लिया इस देश में मैंने
जैसे पाया हो वरदान
अलग अलग फूलों का जैसे
महक रहा एक गुलिस्तान
न्याय सभी को मिले सामान
चाहे ख़ास हो या कोई आम
यही पवित्र राम का स्थान
गूंजी यहीं श्याम की तान
यह अद्भुत यह अनुपम नाम
जग में पाये सदा सम्मान !-----निरुपमा पेरलेकर सिन्हा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें