आलिया -----------
तुमने जब दी दस्तक
मेरे दिल के दरवाजे पर
मैं चौंकी तो थी ज़रूर
लेकिन मैंने सुन लिया
आना तुम्हारा मेरे आँचल में
कर गया आबाद
मेरा छोटा सा जहान
मेरी नन्ही सी दुनिया
दिन रात बुनती रहती हूँ
तुम्हारे लिए ख्वाबों के महल
मुझे और कोई काम नहीं
जब मैंने तुम्हे पा लिया
मेरे लबों का तबस्सुम
आँखों का नूर हो तुम
कितनी प्यारी हो रानी बिटिया
खूबसूरत ज़हीन सी आलिया !
तुमने जब दी दस्तक
मेरे दिल के दरवाजे पर
मैं चौंकी तो थी ज़रूर
लेकिन मैंने सुन लिया
आना तुम्हारा मेरे आँचल में
कर गया आबाद
मेरा छोटा सा जहान
मेरी नन्ही सी दुनिया
दिन रात बुनती रहती हूँ
तुम्हारे लिए ख्वाबों के महल
मुझे और कोई काम नहीं
जब मैंने तुम्हे पा लिया
मेरे लबों का तबस्सुम
आँखों का नूर हो तुम
कितनी प्यारी हो रानी बिटिया
खूबसूरत ज़हीन सी आलिया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें