अफसाना----
हर इंसान के दिल में छुपे होते हैं कई राज,
चंद अफसाने,
समेटे होता है कई खार ,
दर असल हर इन्सान होता है,
अपने आप में एक दास्तान,
लेकिन हम देख पाते हैं,
उसके होठों पर चिपकी हुई मुस्कान,
सुन पाते हैं उसकी खोखली दिलेरी से भरी बातें,
नहीं दिखलाई पड़ते उसके ज़ख्म ,
उसके जज़्बात,
इसीलिए नहीं जान पाते,
उसकी हकीक़त,उसकी असलियत!
शब्द अर्थ ----अफसाना- किस्सा,दास्तान- हकीक़त भरी कहानी,जज़्बात-भाव
हर इंसान के दिल में छुपे होते हैं कई राज,
चंद अफसाने,
समेटे होता है कई खार ,
दर असल हर इन्सान होता है,
अपने आप में एक दास्तान,
लेकिन हम देख पाते हैं,
उसके होठों पर चिपकी हुई मुस्कान,
सुन पाते हैं उसकी खोखली दिलेरी से भरी बातें,
नहीं दिखलाई पड़ते उसके ज़ख्म ,
उसके जज़्बात,
इसीलिए नहीं जान पाते,
उसकी हकीक़त,उसकी असलियत!
शब्द अर्थ ----अफसाना- किस्सा,दास्तान- हकीक़त भरी कहानी,जज़्बात-भाव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें