मलाल------
आईने में जब देखती हूं अक्स अपना,
होठों पे आ जाती है आह,
और दिल में मलाल,
हाय गुजर गई किस तरह,
वह भी बिना कुछ किये?
और फिर भी सोचने का वक़्त ना मिला?
जाहिर है ,कुछ तो किया,
की जद -ओ-जहद,
जीने की,
किये गलत फैसले,
और गलतियाँ बे शुमार,
और अब?
आता है दिल में एक नामुमकिन सा खयाल ,
काश!खुदा दो जिंदगियां करता अता ,
एक करने की,
और दूसरी ,
सुधारने की खता!
शब्द अर्थ---मलाल--पछतावा,जद ओ जहद --जीवन संघर्ष,अता --प्रदान,खता--गल्ती ,अक्स--प्रतिछवि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें