मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

Vriddhon me chhupa bachpan !!

 “वृद्घों में छुपा बचपन “

जो आपको दिखते हैं बूढ़े से लाचार से ,

आँखों पर ऐनक चढ़ाए या हाथ में लाठी लिए 

बीमार से 

उन्हें कम न समझना 

क्यूँकि

वे ही हैं तुम्हारी नैया की पतवार से 

जीया है उन्होंने उछलता कूदता , गलियों में या स्कूल के मैदानों में भागता दौड़ता बचपन , 

वे हैं अपने जमाने के ख़ुशियों से लबरेज़ बड़े से बड़े 

ताल से 

वे जिये माता पिता के लिए ,भाई बहन के लिए ,

पति पुत्र और ससुराल के बीच , परिवार से ,

दम है आज भी आत्मविश्वास का उनमें ,

आज भी हल कर देते हैं चुटकियों में समस्या 

अनुभव के संस्कार से 

अपमान न करना कभी इनका 

ये वो बेशक़ीमती हीरे हैं 

खो गए तो नहीं मिलेंगे कभी संसार में ! 

कवियत्री : निरुपमा सिन्हा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Today’s Tip !! Picture Abhi Baki Hai Mere Dost !!

 Today’s Tip !! Picture abhi baki hai mere dost !!  From childhood to young age and young age to adulthood, adulthood to old age , nothing r...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!