एक "ENT"डॉक्टर ने एक गाँव में क्लीनिक खोला।
उसी गाँव के 'झोला छाप डॉक्टर' अपने गाँव के मरीजों को समझा रहे थे ताकि उनका महत्व कम न हो,वो बोले....
"हमारे गाँव में एक नए डॉक्टर आ रहे है। हम तो समझदार थे जोकि 2 साल में ही पढ़ के आ गए।
मगर ये जो नए डाक्टर आए हैं, इन्हें सरकार ने 5 साल पढ़ाया।"
नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने फिर 3 साल और पढ़ाया।
फिर भी जब नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने कहा..
"तुम खाली 'नाक-कान-गला तक ही पढ़ लो। बाकी तुम्हारे बस का नहीं है।"
स्कूल में टीचर बच्चों को सामान्य ज्ञान का विषय पढ़ा रही थी और पढ़ाने के बाद बारी-बारी से सभी बच्चों से सवाल पूछ रही थी। जब चिंटू की बारी आई...
टीचरः बताओ चिंटू, भारत में इलेक्ट्रिसिटी के तार ऊंचाई पर क्यों लगाए जाते हैं?
चिंटूः वह इसलिए क्योंकि अगर तार नीचे होंगे तो हमारे देश की महिलाएं उस पर कपड़े सुखाने लग जाएंगी।
हवाई जहाज में दुनिया के सभी लोगो को मनचाही शराब दी जायेगी लेकिन भारतीयों को कभी नही..
इसका रीजन जानते हो क्यों..?
हवाई जहाज में 4-5 पैग मारने के बाद अलग-अलग देशों के लोगों की प्रतिक्रियाए..
इंग्लैंड :-I will Sleep Now...
अमरीका :- I Want to Work on Internet...
जर्मनी : -I Will Listen to Music Now...
चीन :-I Will Watch Movies Now...
भारतीय : -हवाई जहाज अब तुम्हारा ये भाई चलाएगा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें