मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

गुरुवार, 21 जून 2018

Amrit Bindu !!


अमृत बिंदू  ----------

सागर से बनो अतल अथाह ,
हो ज्ञान रत्न आदान प्रदान 
नील गगन का हो विस्तार,
बन कर विहग लो ऊंची उड़ान ,
जीवन में नित नवीन मार्ग का ,
सदा करो तुम अनुसंधान ,
हम सब के तुम बनो गर्व और,
स्वयं तुम्हारा हो उत्थान ,
लक्ष्य सदा ही रखो सामने ,
शर का करो तुम संधान
दसों दिशाओं में कीर्ति हों ,
व्यक्तित्व के हों बहु आयाम ,
तुमसा ना हो कोई जग में ,
एक मात्र तुम ही विहान!!
शब्द - अर्थ -- बहुआयाम -multi dimensional ,
शर संधान - धनुष पर तीर रख कर साधना 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 28) Apradh !!

  Vineeta was at home all day long . She was also sixteen years old and was studying in class eleventh and her school was also a co Ed schoo...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!