मिडिया पूछ रहा है सबसे ,
हर दिन बस इक ही सवाल ,
क्या आ गए हैं अच्छे दिन
कैसा बीता पहला साल
जब आई थी सरकार नई तो
खुश थे सारे मिटे मलाल,
हर प्रान्त में दीवाली थी
और उडी थी खूब गुलाल
17 मई से 10 फ़रवरी आते आते
प्रसिद्धि खा गए केजरीवाल
ऐन उन्ही की नाक के नीचे
70 में 67 का हुआ कमाल
आठ माह में जनता ने भोगा
जैसा था वैसा ही हाल
ड्रामे बहुत हुए थे लेकिन
फर्क हुआ ना जित्ता “बाल”
महंगाई वैसी की वैसी
भ्रष्टाचार का वैसा ही जाल
कई बार पेट्रोल बढ़ा था
डीजल सीएनजी पर उछाल
जनता पर मार पड़े है सारी
नेता की मौज,बरसों की”ताल ”
“जादुई कालीन” पर होकर सवार
हर देश में मच रही धूम धमाल,
विपक्ष को कुछ काम रहा ना
सारे बजा रहे हैं गाल
100 दिन में ही सबको प्यारा लागे
एंटी करप्शन लीडर केजरीवाल !!!!!!!!!!!!!!!!!!
हर दिन बस इक ही सवाल ,
क्या आ गए हैं अच्छे दिन
कैसा बीता पहला साल
जब आई थी सरकार नई तो
खुश थे सारे मिटे मलाल,
हर प्रान्त में दीवाली थी
और उडी थी खूब गुलाल
17 मई से 10 फ़रवरी आते आते
प्रसिद्धि खा गए केजरीवाल
ऐन उन्ही की नाक के नीचे
70 में 67 का हुआ कमाल
आठ माह में जनता ने भोगा
जैसा था वैसा ही हाल
ड्रामे बहुत हुए थे लेकिन
फर्क हुआ ना जित्ता “बाल”
महंगाई वैसी की वैसी
भ्रष्टाचार का वैसा ही जाल
कई बार पेट्रोल बढ़ा था
डीजल सीएनजी पर उछाल
जनता पर मार पड़े है सारी
नेता की मौज,बरसों की”ताल ”
“जादुई कालीन” पर होकर सवार
हर देश में मच रही धूम धमाल,
विपक्ष को कुछ काम रहा ना
सारे बजा रहे हैं गाल
100 दिन में ही सबको प्यारा लागे
एंटी करप्शन लीडर केजरीवाल !!!!!!!!!!!!!!!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें