वो कौन थी ?
बरसों बरस बनी रही सुनहरे चित्रपट की मलिका,
सुंदरता में कोई सानी नहीं था जिसका
जिसने बरसों तक दिल बहलाया हम सबका
लेकिन फिर गुमनाम सी जीती रही
कभी कभी इक्का दुक्का ख़बरों में
अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहीं
हम ,जो बरसों से उसके मुरीद थे
उसके फन के कायल
ढूंढा करते थे उसे, इन्ही इक्का दुक्का खबरों में
दुआ माँगा करते सलामती की
और मुतमईन हो जाते थे, उसकी मौजूदगी,
को महसूस कर के,लेकिन आज उसने वो
झीनी सी उम्मीद भी तोड़ दी,
चली गई है वो उस पार
जहाँ से कोई कभी लौट कर नहीं आता
दे गई है अपनी अनमोल फिल्मों का खजाना
वो हमेशा रहेगी ज़िंदा,हिंदी चित्रपट की दुनिया में,
याद करेंगे उसके चाहने वाले हमेशा,
एक थी सुन्दर सलोनी सी अदाकारा
एक थी साधना !!
हार्दिक श्रद्धांजली --अपनी सर्वप्रिय अदाकारा को !!
बरसों बरस बनी रही सुनहरे चित्रपट की मलिका,
सुंदरता में कोई सानी नहीं था जिसका
जिसने बरसों तक दिल बहलाया हम सबका
लेकिन फिर गुमनाम सी जीती रही
कभी कभी इक्का दुक्का ख़बरों में
अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहीं
हम ,जो बरसों से उसके मुरीद थे
उसके फन के कायल
ढूंढा करते थे उसे, इन्ही इक्का दुक्का खबरों में
दुआ माँगा करते सलामती की
और मुतमईन हो जाते थे, उसकी मौजूदगी,
को महसूस कर के,लेकिन आज उसने वो
झीनी सी उम्मीद भी तोड़ दी,
चली गई है वो उस पार
जहाँ से कोई कभी लौट कर नहीं आता
दे गई है अपनी अनमोल फिल्मों का खजाना
वो हमेशा रहेगी ज़िंदा,हिंदी चित्रपट की दुनिया में,
याद करेंगे उसके चाहने वाले हमेशा,
एक थी सुन्दर सलोनी सी अदाकारा
एक थी साधना !!
हार्दिक श्रद्धांजली --अपनी सर्वप्रिय अदाकारा को !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें