मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

Wo Kaun Thi !!

वो कौन थी ?
बरसों बरस बनी रही सुनहरे चित्रपट की मलिका,
सुंदरता में कोई सानी नहीं था जिसका
जिसने बरसों तक दिल बहलाया हम सबका
लेकिन फिर गुमनाम सी जीती रही
कभी कभी इक्का दुक्का ख़बरों में
अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहीं
हम ,जो बरसों से उसके मुरीद थे
उसके फन के कायल
ढूंढा करते थे उसे, इन्ही इक्का दुक्का खबरों में
दुआ माँगा करते सलामती की
और मुतमईन हो जाते थे, उसकी मौजूदगी,
को महसूस कर के,लेकिन आज उसने वो
झीनी सी उम्मीद भी तोड़ दी,
चली गई है वो उस पार
जहाँ से कोई कभी लौट कर नहीं आता
दे गई है अपनी अनमोल फिल्मों का खजाना
वो हमेशा रहेगी ज़िंदा,हिंदी चित्रपट की दुनिया में,
याद करेंगे उसके चाहने वाले हमेशा,
एक थी सुन्दर सलोनी सी अदाकारा
एक थी साधना !!
हार्दिक श्रद्धांजली --अपनी सर्वप्रिय अदाकारा को !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 168) Apradh !!

Nirmal was walking back from Nikita’s house, he was walking fast or his brain was working fast he couldn’t decide. He had have a beautiful o...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!