मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

Kahan Hain Aap ?

कहाँ  हैं आप ?

बड़ा शोर-ओ-गुल मचाते हुए
दो बरस पहले,
अण्णा हज़ारे के कन्धों पर सवार 
नमूदार हुए थे "आप"
जनता ने किया था यकीन 
आप के वादों पर 
और बम्पर जीत दर्ज़ करके
सीएम बने थे आप,
लेकिन तुरत फुरत भागे बनारस 
पीएम बनने को आप 
वो पहला धोखा था 
जो बैठते ही दिया था आपने 
बनिस्बत इसके ,के करते दिल्ली की खिदमत 
दिल लगा कर पांच बरस 
भागते रहे कभी गोवा कभी पंजाब "आप"
कभी देखा नहीं पलट कर 
जनता को आपने 
किस हाल में किन किन मुश्किलों से मुब्तिला है 
बड़े ही तोताचश्म निकले ,मतलब परास्त निकले आप 
उटपटांग सी ही बातें करते रहे आप 
मोदी जी पर दिन रात फ़िज़ूल की तोहमत लगाते रहे आप 
गोवा,पंजाब,राजौरी और दिल्ली एमसीडी के 
चुनावों ने दिखा दिया आईना आप को,
इ वी एम में अब भी नुक्स निकाल रहे हैं आप 
यह करके किसको बेवकूफ बना रहे हैं आप 
लगता है अक्ल घास खाने गई है आप की 
वरना ऐसी बयानबाज़ी तो न करते आप 
क़ुबूल कर लीजिये अपनी हार को जनाब 
ये पब्लिक है जो पहनाती है ताज ,और मिला देती है खाक 
आप का भी कर दिया है सूपड़ा साफ़ !!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 136) Apradh !!

All people went back and Geeta Devi too. She didn’t give any chance to talk further to Shrilal & Savitri Devi . Shrilal with his family ...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!