नवेली दुल्हन ----
क्या शोर - ओ -गुल था ,क्या चहल पहल ,
चारों ओर बस चुनाव का माहौल था
एक पार्टी के प्रत्याशियों का हुजूम गुज़रता था
तो दूसरे के आने का शोर हो उठता
रंग बिरंगे कपडे ,टोपियां ,बैनर,और लुभावने नारे ,
आपके दरवाज़ों खिड़कियों पर चिपकाए जा रहे थे
अलग अलग पार्टियों के स्टिकर्स
कोई कैलेंडर बाँट रहा था कोई पेम्फलेट
आपसे भी उम्र में बड़ा युवा प्रत्याशी का पति
आपके पैर छू रहा था
चूँकि बी जे पी कई वर्षों से नगर निगम पर काबिज़ थी
और उसका स्कोर शून्य था A BIG ZERO
बी जे पी के केंद्रीय नेतृत्व ने सारे के सारे प्रत्याशी बदल दिए
कमान सौंपी गई एक हर दिल अज़ीज़ को ,
जनता ने यकीन किया,कोई OPTION ही नहीं होता
आम तौर पर उसके पास
भरभरा कर वोटों की बरसात कर दी जनता ने
और जो राजनीति में रख रहे थे पहला कदम
वो जीत चुके थे ,काबिज़ हो चुके थे कुर्सियों पर
दोस्तों ! वक़्त काफी बीत चुका है
दिल्ली को मोदी जी और योगी जी जैसे ,
त्वरित Action Plan की उम्मीद थी,
लेकिन दिल्ली तो वैसी की वैसी ही रह गई
बेचारी ,बेसहारा ,लावारिस बेवा सी
कूड़े कचरे का ढेर बनी,
जनता क्या करे बेचारी ,जिसे चुनती है
वो ही कुंडली मार के बैठ जाता है कुर्सी पर उसे दुहने के लिए !!
क्या शोर - ओ -गुल था ,क्या चहल पहल ,
चारों ओर बस चुनाव का माहौल था
एक पार्टी के प्रत्याशियों का हुजूम गुज़रता था
तो दूसरे के आने का शोर हो उठता
रंग बिरंगे कपडे ,टोपियां ,बैनर,और लुभावने नारे ,
आपके दरवाज़ों खिड़कियों पर चिपकाए जा रहे थे
अलग अलग पार्टियों के स्टिकर्स
कोई कैलेंडर बाँट रहा था कोई पेम्फलेट
आपसे भी उम्र में बड़ा युवा प्रत्याशी का पति
आपके पैर छू रहा था
चूँकि बी जे पी कई वर्षों से नगर निगम पर काबिज़ थी
और उसका स्कोर शून्य था A BIG ZERO
बी जे पी के केंद्रीय नेतृत्व ने सारे के सारे प्रत्याशी बदल दिए
कमान सौंपी गई एक हर दिल अज़ीज़ को ,
जनता ने यकीन किया,कोई OPTION ही नहीं होता
आम तौर पर उसके पास
भरभरा कर वोटों की बरसात कर दी जनता ने
और जो राजनीति में रख रहे थे पहला कदम
वो जीत चुके थे ,काबिज़ हो चुके थे कुर्सियों पर
दोस्तों ! वक़्त काफी बीत चुका है
दिल्ली को मोदी जी और योगी जी जैसे ,
त्वरित Action Plan की उम्मीद थी,
लेकिन दिल्ली तो वैसी की वैसी ही रह गई
बेचारी ,बेसहारा ,लावारिस बेवा सी
कूड़े कचरे का ढेर बनी,
जनता क्या करे बेचारी ,जिसे चुनती है
वो ही कुंडली मार के बैठ जाता है कुर्सी पर उसे दुहने के लिए !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें