मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

सोमवार, 12 जून 2017

Parivartan Ki Aandhi !!

आंधी परिवर्तन की !!

आजादी से पहले देश को 
अंग्रेजों ने समझा था CAKE 
200 बरस तक खाते रह गए 
सम्पन्न बन गया हर अंग्रेज
"आहूति"अपने प्राणो की देकर 
"फांसी के फंदे "पर झूल कर 
वर्षों तक ज़ुल्मों को सहकर 
आजाद हुआ भारतीय प्रत्येक 
लेकिन पिछले 70 वर्षों में 
आजाद हुआ ना हममे से हर एक 
नेताओं ने किला बनाया 
दुर्गम और अभेद्य दुर्भेद्य 
इसमें सिर्फ वो सारे थे अंदर 
जो थे सरकारों के "पंटर"
"पंटर "के जेब में होता था 
हर वर्ग के वोटों का "बैंक"
बरसों तक चलता रह गया 
चमचो कड़छों का DRAMA FAKE 
मिलकर खाते रहे ये देश 
कुछ ना मिला आम जनता को
सुरक्षा,ना सुविधा ना पैसों का जैक
ना तरक्की का कोई PACK
SOCIAL MEDIA ने जगा दिया है 
सबको कर दिया है एक 
"लुक्का छिप्पी""बेच खरीदी"
"चाल"चालाकी"हो गई FAIL
अब तो सबको देना होगा हक़ 
किसान ,व्यापारी आम जन हर एक 
अब ना चलेगी "खाऊगिरि"इन सबकी 
सपा बसपा बीजेपी या आप कांग्रेस  
वो ही सिक्का चल पाएगा 
जो जनसेवक होगा ,होगा नेक !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller (130) Apradh !!

Vineeta was feeling like a maid without paid . She was doing all the works keeping her mouth shut. Waking up early in the morning , cleaning...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!