Lively Life !!
OLX का Advertisement देखा
Life कभी Set नहीं होती
खरीदते जाओ, बेचते जाओ
बात दुरुस्त लगी
सारी ज़िन्दगी इंसान set होने की
करता रहता है जद-ओ-जहद
जाने कितने मोर्चों पर
चलते रहते हैं उसके Struggles
एक बिंदु हर वक़्त रहता है
उसके दिमाग में
बस ये मिल जाए ,बस ये कर लूँ
बस यहाँ पहुँच जाऊं
बस इस Target को Achieve कर लूँ
फिर कोई Problem नहीं
यही करते ,धरते, बीत जाता है
तब तक भगवान ही उसे Set कर देता है !!
OLX का Advertisement देखा
Life कभी Set नहीं होती
खरीदते जाओ, बेचते जाओ
बात दुरुस्त लगी
सारी ज़िन्दगी इंसान set होने की
करता रहता है जद-ओ-जहद
जाने कितने मोर्चों पर
चलते रहते हैं उसके Struggles
एक बिंदु हर वक़्त रहता है
उसके दिमाग में
बस ये मिल जाए ,बस ये कर लूँ
बस यहाँ पहुँच जाऊं
बस इस Target को Achieve कर लूँ
फिर कोई Problem नहीं
यही करते ,धरते, बीत जाता है
तब तक भगवान ही उसे Set कर देता है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें