कचरे का पहाड़ !! { 01 - 09-2017 }
बड़े बड़े वादों के लच्छे
आएंगे दिन अच्छे अच्छे
क़ुतुब मीनार की भाँति देखो
बन गए पहाड़ कचरे के ऊँचें
दब गए लोग पहाड़ के नीचे
स्कूटी पर जाती हुई इक लड़की
मोटर साइकिल पर जाते लडके
गिरा पहाड़ ,आये चपेट में
काल के गाल में समाये बेचारे
कई वाहन चपेट में आये
एक कार गिरी नहर के अंदर
लोग मदद कर रहे हैं सारे
अकाल मृत्यु के शिकार हुए क्यों ?
क्यों दिल्ली वाले मजबूर हैं सारे
विकसित देशों की करें प्रदक्षिणा
पी एम,और सारे नेता हमारे
क्या देखा उन देशों में सबने
क्या लाभान्वित हुए हम सारे ?
स्वछता अभियान के बैनर देखो
जगह जगह चमकाते सारे
डेंगू चिकनगुनिया से मरते
गरीब अमीर दिल्ली में बेचारे
जिम्मेदारी थोप रहे सब
इक दूजे पर दोष मढ़ते सारे
एम सी डी के नए नवेले
प्रथम बार के प्रत्याशियों ने भी
पैर छू छू कर वोट बटोरे
अब तो विलुप्त हो गए सारे
जाने कौनसे काम में व्यस्त हैं
सी एम केजरीवाल हमारे
जनता के लिए तो एक से सारे
काम करें तो बेहतर हैं
ना करें तो सारे हैं "नाकारे "
"टुच्चे " "स्वार्थी भ्रष्ट हैं सारे
देश के धन को सदा "डकारें "
जनता के हिस्से में हैं बस "लारे "!!
बड़े बड़े वादों के लच्छे
आएंगे दिन अच्छे अच्छे
क़ुतुब मीनार की भाँति देखो
बन गए पहाड़ कचरे के ऊँचें
दब गए लोग पहाड़ के नीचे
स्कूटी पर जाती हुई इक लड़की
मोटर साइकिल पर जाते लडके
गिरा पहाड़ ,आये चपेट में
काल के गाल में समाये बेचारे
कई वाहन चपेट में आये
एक कार गिरी नहर के अंदर
लोग मदद कर रहे हैं सारे
अकाल मृत्यु के शिकार हुए क्यों ?
क्यों दिल्ली वाले मजबूर हैं सारे
विकसित देशों की करें प्रदक्षिणा
पी एम,और सारे नेता हमारे
क्या देखा उन देशों में सबने
क्या लाभान्वित हुए हम सारे ?
स्वछता अभियान के बैनर देखो
जगह जगह चमकाते सारे
डेंगू चिकनगुनिया से मरते
गरीब अमीर दिल्ली में बेचारे
जिम्मेदारी थोप रहे सब
इक दूजे पर दोष मढ़ते सारे
एम सी डी के नए नवेले
प्रथम बार के प्रत्याशियों ने भी
पैर छू छू कर वोट बटोरे
अब तो विलुप्त हो गए सारे
जाने कौनसे काम में व्यस्त हैं
सी एम केजरीवाल हमारे
जनता के लिए तो एक से सारे
काम करें तो बेहतर हैं
ना करें तो सारे हैं "नाकारे "
"टुच्चे " "स्वार्थी भ्रष्ट हैं सारे
देश के धन को सदा "डकारें "
जनता के हिस्से में हैं बस "लारे "!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें