मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

A Poem By : Bal Kavi Bairagi !!

*बालकवि बैरागी की एक कविता*
_______________________

युग बीते संवाद नहीं है ।
कब बोले कुछ याद नहीं है ।।

सपने सबके अलग अलग हैं ।
सपनों के अनुवाद नहीं हैं ।।

सूरज से पहले उठ जाना ।
मुर्गे का अपराध नहीं है ।।

जब से घर का चूल्हा बदला।
पहले जैसा स्वाद नहीं है ।।

अंधा सूरज अम्बर  नापे।
तिल भर कहीं विवाद नहीं है ।।

सातों सुर खामोश पड़े हैं ।
कोई भी नौशाद नहीं है ।।

खुद की जो भी करे आरती।
मिलता उसे प्रसाद नहीं है ।।

दीवाली की हो गई होली ।
शेष बचा प्रहलाद नहीं है ।।

मिट्टी जिसका तन मन धन हो
उसे कहीं अवसाद नहीं है ।।

जाने को ही आये हम सब।
कोई भी अपवाद नहीं है ।।

तुम अनादि हो तुम अनंत हो ।
यह कोई उन्माद नहीं है ।।

कोई भी इस कोलाहल में ।
सुनता अनहदनाद नहीं है ।।

आज राम का स्वागत करने ।
शबरी और निषाद नहीं हैं  ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 222) Apradh !!

Sanjay Sharma & Sunita  Sharma were having their breakfast while the call bell rang.Sanjay Sharma himself opened the door. He was a work...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!