मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

बुधवार, 8 नवंबर 2017

Singapore & Delhi !!

सिंगापुर और दिल्ली !!

जितना बड़ा सिंगापुर ,उतनी बड़ी दिल्ली 
लेकिन कहाँ है सिंगापुर और कहाँ है दिल्ली 
बस यूँ समझ लीजिये कि,
कहाँ राजा भोज ,कहाँ गंगू तेली !
एशिया में सिंगापुर,एशिया में दिल्ली ,
गर्म मौसम वाला सिंगापुर,गर्मी वाली दिल्ली 
धूल प्रदूषण से दूर सिंगापुर ,
धूल प्रदूषण वाली दिल्ली ,
पूरा देश है सिंगापुर ,
देश की राजधानी है दिल्ली 
स्वच्छ सुन्दर प्रकृति से परिपूर्ण सिंगापुर 
धूल उड़ाती ,धुंआ उड़ाती ,गन्दगी के ढेर सी दिल्ली 
स्वच्छ पानी ,स्वच्छ वायु ,स्वस्थ जीवन ,ये है सिंगापुर ,
बदबूदार पानी ,जहरीली वायु ,बीमारियों से जूझते लोग ,ये है दिल्ली 
जन्नत बना दिया लोगों ने, सरकार ने, सिंगापुर,
केंद्र,सरकार,राज्य सरकार ,नगर निगम सब मिलकर भी 
बना ना सके राजधानी को सुन्दर स्वच्छ दिल्ली 
भ्रष्ट नेता ,भ्रष्ट अफसर बस रुपये से बिकते ,खरीदे जाते हैं 
भाड़ में जाए जनता या प्रदूषण खाये दिल्ली 
गुज़र गए दादा दादी नाना नानी,बाबूजी और मम्मी ,
गुज़र जायेंगे हम भी ,ऐसी ही रहेगी दिल्ली ??????? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 139) Apradh !!

  Nirmal and his family reached railway station on time. They carefully locked their suitcase by lock & chain. All of them wearing ordin...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!