Smoggy Delhi !!
बचपन के सर्द दिनों में
अच्छे लगते थे Foggy Days
ठिठुरन भरे, मुंह से भाप छोड़ते
Kool Kool से Lovely Days
हथेली पर हथेली रगड़ते ,
चेहरों पर ऊष्मा के स्पर्श से
मनभावन से Jolly Days
घर में Heater के आगे
बाहर किसी भी अलाव से तापते
muffler man बन मुंह ढांपते
या Monkey Cap से इत उत झांकते
How Cute &Funny Days
खो गए बचपन के संग ही शायद
वो प्रकृति से भरे Glossy Days
गर्व से भरे सोचा करते थे
राजधानी में बिताएंगे जीवन
स्वास्थ्य सुविधाओं संग Healthy Days
Dengue Maleria की बातें छोडो
सांस लेना भी अब हुआ है दुर्लभ
Gas Chember में दम घुटने से
बीत रहे हैं Smoggy Days !!
बचपन के सर्द दिनों में
अच्छे लगते थे Foggy Days
ठिठुरन भरे, मुंह से भाप छोड़ते
Kool Kool से Lovely Days
हथेली पर हथेली रगड़ते ,
चेहरों पर ऊष्मा के स्पर्श से
मनभावन से Jolly Days
घर में Heater के आगे
बाहर किसी भी अलाव से तापते
muffler man बन मुंह ढांपते
या Monkey Cap से इत उत झांकते
How Cute &Funny Days
खो गए बचपन के संग ही शायद
वो प्रकृति से भरे Glossy Days
गर्व से भरे सोचा करते थे
राजधानी में बिताएंगे जीवन
स्वास्थ्य सुविधाओं संग Healthy Days
Dengue Maleria की बातें छोडो
सांस लेना भी अब हुआ है दुर्लभ
Gas Chember में दम घुटने से
बीत रहे हैं Smoggy Days !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें