किसी समय दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति Bill Gates से किसी न पूछा - ' क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है...???*
*Bill Gates ने जवाब दिया - हां...एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है...*
*...कौन...!!!...*
*Bill Gates ने बताया ---*
*एक समय में जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे...New York Airport पर था...* *वहाँ सुबह सुबह अखबार देख कर,,,मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे...सो,,,मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया...*
*अखबार बेचने वाले काले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही...*
*लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ...बात आई-गई हो गई...*
*कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी airport पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे...उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया,,,तो मैंने मना कर दिया...मैं ये नहीं ले सकता...*
*उस लड़के ने कहा...आप इसे ले सकते हैं,,,मैं इसे अपने profit के हिस्से से दे रहा हूँ...मुझे नुकसान नहीं होगा....मैंने अखबार ले लिया...*
*Bill Gates ने जवाब दिया - हां...एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है...*
*...कौन...!!!...*
*Bill Gates ने बताया ---*
*एक समय में जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे...New York Airport पर था...* *वहाँ सुबह सुबह अखबार देख कर,,,मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे...सो,,,मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया...*
*अखबार बेचने वाले काले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही...*
*लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ...बात आई-गई हो गई...*
*कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी airport पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे...उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया,,,तो मैंने मना कर दिया...मैं ये नहीं ले सकता...*
*उस लड़के ने कहा...आप इसे ले सकते हैं,,,मैं इसे अपने profit के हिस्से से दे रहा हूँ...मुझे नुकसान नहीं होगा....मैंने अखबार ले लिया...*
*19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैन उसे ढूंढना शुरू किया...कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया...*
*मैंने पूछा - " क्या तुम मुझे पहचानते हो...???*
*लड़का - " हाँ, आप Mr. Bill Gates हैं..."*
*Gates -" तुम्हे याद है...कभी तुमने मुझे free में अखबार दिये थे...???*
*लड़का - " जी हाँ, बिल्कुल...ऐसा दो बार हुआ था..."*
*Gates - " मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ...तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो,,,बताओ,,,मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा..."*
*लड़का - " सर...लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पायेंगे..."*
*Gates - "क्यूं...!!!..."*
*लड़का -" मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था...आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं...फिर,आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...!!!...😊"
*Gates की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था...*
*-----क्योंकि-----*
*" किसी की मदद करने के लिए,,,उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था...!!!...
*मैंने पूछा - " क्या तुम मुझे पहचानते हो...???*
*लड़का - " हाँ, आप Mr. Bill Gates हैं..."*
*Gates -" तुम्हे याद है...कभी तुमने मुझे free में अखबार दिये थे...???*
*लड़का - " जी हाँ, बिल्कुल...ऐसा दो बार हुआ था..."*
*Gates - " मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ...तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो,,,बताओ,,,मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा..."*
*लड़का - " सर...लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पायेंगे..."*
*Gates - "क्यूं...!!!..."*
*लड़का -" मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था...आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं...फिर,आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...!!!...😊"
*Gates की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था...*
*-----क्योंकि-----*
*" किसी की मदद करने के लिए,,,उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था...!!!...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें