चिंता --चिंता चिता समान है --कहावत
निश्चिन्त मन भरी थैली से अच्छा है ---अरबी कहावत
अगर इंसान सुख दुःख की चिंता से ऊपर उठ जाए तो आसमान की ऊंचाई भी उसके पैरों तले आ जाये
शेख सादी
कुटुंब की चिंता से परेशानी व्यक्ति की कुलीनता शील और गुण कच्चे घड़े में रखे पानी की तरह हैं --संस्कृत सूक्ति
मुझे निश्चय है कि चिंता जीवन की शत्रु है शेक्सपियर
यदि चिंता करनी है तो चरित्र की उन्नति की करो --संस्कृत सूक्ति
चिंता वहां तक तो वांछनीय है जहाँ तक वह रचनात्मक ध्येय की पूर्ति के लिए विविध उपायों तक सीमित हो। परन्तु जब चिंता इतनी बढ़ जाय कि शरीर को ही खाने लगे तो अवांछनीय है --गाँधी
चिंता से ही चिंता दूर होती है --टैगोर
चिकित्सा --समय सबसे बड़ा चिकित्सक है --कहावत
संयम और परिश्रम दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं और संयम अति भोग से रोकता है --रूसो
मन की प्रसन्नता से समस्त मानसिक और शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं---रामदास
चेहरा --यदि तुम्हारा चेहरा मुस्कुराना चाहता है तो मुस्कुराने दें यदि नहीं चाहता तो बाध्य न करें --अज्ञात
सुन्दर चेहरा सबसे अच्छा प्रशंसापत्र है --एलिजाबेथ
भोलीभाली सूरत वाले होते हैं जल्लाद भी--उर्दू उक्ति
चोरी -- जितने से आदमी का पेट भरे उतने पर ही अधिकार है जो इससे अधिक संचय करता है वह चोर है --श्रीमद भागवत
ईश्वर ने आदमी को मेहनत कर खाने के लिए बनाया है जो ऐसा नहीं करता वो चोर है --गाँधी
बड़े चोर छोटे चोर को फांसी पर चढ़ाते हैं --कहावत
जो मेरा धन चुराता है वह मेरी सबसे तुच्छ वास्तु ले जाता है --शेक्सपियर
जनता --जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है --कहावत
जनता बलवान मनुष्यों से प्रेम करती है वह स्त्री की तरह होती है --मुसोलिनी
राजमहलों की चाल बाज़ियां उसी समय समाप्त होती हैं जब जनता राजनीति में प्रवेश करती है
निश्चिन्त मन भरी थैली से अच्छा है ---अरबी कहावत
अगर इंसान सुख दुःख की चिंता से ऊपर उठ जाए तो आसमान की ऊंचाई भी उसके पैरों तले आ जाये
शेख सादी
कुटुंब की चिंता से परेशानी व्यक्ति की कुलीनता शील और गुण कच्चे घड़े में रखे पानी की तरह हैं --संस्कृत सूक्ति
मुझे निश्चय है कि चिंता जीवन की शत्रु है शेक्सपियर
यदि चिंता करनी है तो चरित्र की उन्नति की करो --संस्कृत सूक्ति
चिंता वहां तक तो वांछनीय है जहाँ तक वह रचनात्मक ध्येय की पूर्ति के लिए विविध उपायों तक सीमित हो। परन्तु जब चिंता इतनी बढ़ जाय कि शरीर को ही खाने लगे तो अवांछनीय है --गाँधी
चिंता से ही चिंता दूर होती है --टैगोर
चिकित्सा --समय सबसे बड़ा चिकित्सक है --कहावत
संयम और परिश्रम दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं और संयम अति भोग से रोकता है --रूसो
मन की प्रसन्नता से समस्त मानसिक और शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं---रामदास
चेहरा --यदि तुम्हारा चेहरा मुस्कुराना चाहता है तो मुस्कुराने दें यदि नहीं चाहता तो बाध्य न करें --अज्ञात
सुन्दर चेहरा सबसे अच्छा प्रशंसापत्र है --एलिजाबेथ
भोलीभाली सूरत वाले होते हैं जल्लाद भी--उर्दू उक्ति
चोरी -- जितने से आदमी का पेट भरे उतने पर ही अधिकार है जो इससे अधिक संचय करता है वह चोर है --श्रीमद भागवत
ईश्वर ने आदमी को मेहनत कर खाने के लिए बनाया है जो ऐसा नहीं करता वो चोर है --गाँधी
बड़े चोर छोटे चोर को फांसी पर चढ़ाते हैं --कहावत
जो मेरा धन चुराता है वह मेरी सबसे तुच्छ वास्तु ले जाता है --शेक्सपियर
जनता --जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है --कहावत
जनता बलवान मनुष्यों से प्रेम करती है वह स्त्री की तरह होती है --मुसोलिनी
राजमहलों की चाल बाज़ियां उसी समय समाप्त होती हैं जब जनता राजनीति में प्रवेश करती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें