मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

Anmol Moti !! {15 }

जीवन : जीवन का एक क्षण करोड़ स्वर्ण मुद्राएँ देने पर भी नहीं मिलता --चाणक्य मूर्ति के समान मनुष्य का जीवन सभी ओर  से सुन्दर होना चाहिए --सुकरात यदि तुम्हारे पास दो पैसे हों तो एक से रोटी खरीदो और दूसरे से फूल ,रोटी तुम्हारा पेट भरेगी और फूल तुम्हे जीने की कला सिखाएंगे --चीनी कहावत 
जियो और जीने दो --
जो अच्छी तरह जीता है वो दो बार जीता है --लेटिन कहावत 
कहीं ऐसा न हो कि जीवन की अच्छी चीजें जीवन की सबसे अच्छी चीजों को नष्ट कर दे --वाल्तेयर 
मैं ही आग हूँ मैं ही कूड़ा करकट ,मेरी आग मेरे कूड़े करकट को जला कर राख कर दे तो मैं अच्छा जीवन पाऊंगा --खलील जिब्रान 
अपना जीवन लेने के लिए नहीं देने के लिए है --विवेकानंद 
जीवन किसी  स्थाई संपत्ति के रूप में नहीं मिला है वह तो केवल प्रयोग के लिए है --लुक्रीटस 
मनुष्य जीवन अनुभव का शास्त्र है --विनोबा 
जीवन एक फूल है और प्रेम उसका मधु -- ह्यूगो 
जीवन हमारे साथ हुआ मजाक है --रूसो 
ज़िन्दगी क्या किसी मुफ़लिस की कबा {गरीब का लबादा }है जिसमे,
हर घडी दर्द के पैबंद लगे जाते हैं --फैज़ अहमद फैज़ 
जीविका --वही जीविका श्रेष्ठ है जिसमे अपने धर्म की हानि न हो और वही देश उत्तम है जिसमे कुटुंब का पालन हो --शुक्र नीति 
व्यवसाय समय का यंत्र है --नेपोलियन 
व्यस्त मनुष्य को आंसूं बहाने का अवकाश नहीं --बायरन 
झगड़ा --लोग गूदे की बजाय छिलके पर अधिक झगड़ते हैं --जर्मन कहावत 
जब दो झगड़ते हैं तब दोनों गलती पर होते हैं --डच कहावत 
झूठ -छोटा सा झूठ भी मनुष्य का नाश करता है जैसे दूध को एक बूँद ज़हर --गाँधी 
विवाह काल में, स्त्री प्रसंग में, किसी के प्राण बचने के लिए ब्राम्हण के हित के लिए झूठ बोलना पड़े तो झूठ बोल दो --वेदव्यास 
झूठे की सजा यह नहीं कि  उसका विश्वास नहीं किया जाता बल्कि वह किसी का विश्वास नहीं कर सकता शेक्सपियर 
दो अर्थों वाले शब्द बोल कर विशेष शब्द पर ज़ोर दे कर या आँख के इशारे से झूठ बोलै जाता है इस प्रकार का झूठ स्पष्ट शब्दों में बोले गए झूठ से कई गुना बुरा है ---रस्किन 
एक झूठ को छुपाने के लिए दस झूठ बोलने पड़ते हैं --कहावत 
यदि झूठ बोलने से किसी की जान जा सकती है तो वो पाप नहीं है --प्रेमचंद 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Today’s tip !! Lessons for Old !!

When wrinkles bloom and joints protest,   Don’t teach the world—just give it rest.   Even if you're right (and you often are),   Unsolic...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!