निंदा --बुरे लोगों को निंदा में ही आनंद आता है सारे रसों को चख कर कौआ गन्दगी से तृप्त होता है --महभारत
यदि लोग हमारे बारे में गलत बात करते हैं तो हमें बुरा नहीं मानना चाहिए जैसे गिरजाघर की मीनार अपने आस पास की चीलों की आवाज़ पर ध्यान नहीं देती---इलियट
निंदक नियरे राखिये आँगन कुटी छबाय
बिन पानी साबुन बिना निर्मल करे सुभाय --कबीर
हर किसी की निंदा सुन लो लेकिन अपना फैसला गुप्त रखो --शेक्सपियर
सामने औरों की निंदा करता है वह औरों के सामने तेरी निंदा करेगा --शेख सादी
यदि कोई तुम्हारी निंदा करे तो मन ही मन प्रसन्न हो वह तुम्हारा पाप अपने ऊपर ले रहा है --ब्रम्हानंद सरस्वती
निद्रा--निद्रावस्था जाग्रतावस्था का आईना है --गाँधी
निद्रा एक सागर है जिसमे हम अपने दुखों को डुबो देते हैं प्रेमचंद
निराशा--निराशा निर्बलता का चिन्ह है--रामतीर्थ
निराशा में प्रतीक्षा अंधे की लाठी है --प्रेमचंद
नियम --नियम यदि एक क्षण के लिए टूट जाए तो सारा सूर्यमण्डल अस्तव्यस्त हो जाए--डायोनिसियस
जो अपने नियम नहीं बनता उसे दूसरे के बनाये नियमो पर चलना पड़ता है --हरी भाऊ उपाध्याय
यदि लोग हमारे बारे में गलत बात करते हैं तो हमें बुरा नहीं मानना चाहिए जैसे गिरजाघर की मीनार अपने आस पास की चीलों की आवाज़ पर ध्यान नहीं देती---इलियट
निंदक नियरे राखिये आँगन कुटी छबाय
बिन पानी साबुन बिना निर्मल करे सुभाय --कबीर
हर किसी की निंदा सुन लो लेकिन अपना फैसला गुप्त रखो --शेक्सपियर
सामने औरों की निंदा करता है वह औरों के सामने तेरी निंदा करेगा --शेख सादी
यदि कोई तुम्हारी निंदा करे तो मन ही मन प्रसन्न हो वह तुम्हारा पाप अपने ऊपर ले रहा है --ब्रम्हानंद सरस्वती
निद्रा--निद्रावस्था जाग्रतावस्था का आईना है --गाँधी
निद्रा एक सागर है जिसमे हम अपने दुखों को डुबो देते हैं प्रेमचंद
निराशा--निराशा निर्बलता का चिन्ह है--रामतीर्थ
निराशा में प्रतीक्षा अंधे की लाठी है --प्रेमचंद
नियम --नियम यदि एक क्षण के लिए टूट जाए तो सारा सूर्यमण्डल अस्तव्यस्त हो जाए--डायोनिसियस
जो अपने नियम नहीं बनता उसे दूसरे के बनाये नियमो पर चलना पड़ता है --हरी भाऊ उपाध्याय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें