छिद्रान्वेषण
छोटे से छिद्र से कैसे
निकल आएगी अपनी स्पेस
सभी पार्टियां लगी हुईं हैं
शह और मात की खेलें चेस !!
फूट डालो और राज करो
ये तो करते थे अँगरेज़
ना ना ये तो 70 वर्षों से
कर रही देखो कांग्रेस !!
इनकी देखा देखी सारी
पार्टियों ने की राजनीति
जाति को आधार बना कर
लगा रहे हैं सारे "रेस" !!
हरिजन आदिवासी से
पिछड़े अति पिछड़ों तक
जाने कितनी जातियों के टुकड़े
अब कौन बचा है शेष !!
अब यक्ष प्रश्न है खड़ा सामने
कैसे चुनाव जीतें कर्नाटक
एक धर्म साधा "लिंगायत "
इसे संविधान में देंगे प्लेस !!
भिन्न पुष्पों के गुलदस्ते जैसा
जाति,धर्म ,समुदायों का संगम
सौभाग्यशाली कहूं इसे मैं
या दुर्भाग्यशाली मेरा ये देश !!
धर्म कर्म के साथ चाहिए
एक तीसरा नेत्र
षडयंत्रों को सूँघ सके तब
वोट तो मिलेंगे ही " इन एनी केस "!!
छोटे से छिद्र से कैसे
निकल आएगी अपनी स्पेस
सभी पार्टियां लगी हुईं हैं
शह और मात की खेलें चेस !!
फूट डालो और राज करो
ये तो करते थे अँगरेज़
ना ना ये तो 70 वर्षों से
कर रही देखो कांग्रेस !!
इनकी देखा देखी सारी
पार्टियों ने की राजनीति
जाति को आधार बना कर
लगा रहे हैं सारे "रेस" !!
हरिजन आदिवासी से
पिछड़े अति पिछड़ों तक
जाने कितनी जातियों के टुकड़े
अब कौन बचा है शेष !!
अब यक्ष प्रश्न है खड़ा सामने
कैसे चुनाव जीतें कर्नाटक
एक धर्म साधा "लिंगायत "
इसे संविधान में देंगे प्लेस !!
भिन्न पुष्पों के गुलदस्ते जैसा
जाति,धर्म ,समुदायों का संगम
सौभाग्यशाली कहूं इसे मैं
या दुर्भाग्यशाली मेरा ये देश !!
धर्म कर्म के साथ चाहिए
एक तीसरा नेत्र
षडयंत्रों को सूँघ सके तब
वोट तो मिलेंगे ही " इन एनी केस "!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें