मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 24 मार्च 2018

Jannat !!

जन्नत 
70 बरसों से वही कहानी वही फ़साना 
जलती रही आग ,उगलता रहा आतंकवाद 
मरते रहे बेगुनाह ,मरते रहे जवान 
गाहे बगाहे ,फटते रहे बम,यहाँ वहां,बाज़ारों में 
साँसें चूक गईं बच्चों की,उजड़ गए परिवार 
कोशिशें होतीं रहीं अमन की,हमारी ओर से बरसों 
लेकिन हुआ कुछ नहीं हांसिल,
इधर गले मिले वो ,उधर साज़िशें गला काटने की बनी
इधर दस्तखत समझौतों पे ,उधर कारगिल की रणभेरी 
फिर नया ही देखने को मिला नज़ारा 
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बैग भरे थे पत्थरों से,
और घायल हो रहे थे देश के जवान 
उन्हें छू भी नहीं सकते थे ,कि कानूनन वो थे अवाम 
और अब तो खुले आम झंडे लहराए जा रहे हैं 
तक़रीरें की जा रहीं हैं ,बगावती अंदाज़ 
और आग तो तब लग जाती है 
जब सरकारी तौर पर शामिल होते हैं हमारे अफसर 
,उनके जश्न में ? वाह रे वाह ! शाब्बास !
वो पत्थर मारें ,गोलियां मारे ,बम फोड़ें 
और हम उनके टट्टे चाटते रहें बदस्तूर !! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharm & Darshan !! Karpur Gauram !!

कर्पूर आरती का अर्थ और महत्व* कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।* *सदा वसंतं हृदयारविंदे भवं भवानीसहितं नमामि।।"* मंदारमा...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!