सत्ता की भूख ---
चोर चोर मौसेरे भाई
चच्चा ताऊ और बुआ भौजाई
सपा बसपा या कांग्रेस आई
बरसों खूब चाटी मलाई !
जनता जाए भाड़ में
या भूखे मरें लोग लुगाई
जुबां पे जनता की भलाई
सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की दुहाई !
मोदी जी के हर कदम ने
दिल में इनके फांस चुभाई
प्रगति के बढ़ते चरणों ने
दिल में इनके आग लगाईं !
ऐसे तैसे कैसे वैसे दिमाग की बत्ती बुझाई
क्या करना है कैसे करना है
माथा पच्ची में लल्ला और माई
चांडाल चौकड़ी की करने "रहनुमाई "!
कभी बनजाते मुस्लिम ईसाई
कभी जनेऊ धारण करें पंडिताई
अब भी मूर्ख समझें जनता को
नाचे जब डुगडुगी बजाई !
वोट के लिए टुकड़ों के टुकड़े
अगड़े पिछड़े और अति पिछड़े
बढ़ाते रहे रहे बरसों तक ये
लम्बी चौड़ी बीच की खाई !
समझ आ गया जनता को अब
अपना कौन और देश की कहाँ छुपी भलाई
अच्छा लगता है जब विश्व भर में
भारत की हो रही बड़ाई !
प्रति दिन मरते आतंकवाद की
गिनती हर दिन बढ़ी बढ़ाई
आने वाली हर पीढ़ी की
दिखती खुशियाँ,और भलाई !
मोदी जी के आने से देश में
चारों और खुशियाँ हैं छाई
हर पल हर दिन आगे बढ़ता ये
छू रहा आसमां की ऊंचाई !
काश ! चीन के प्रधान मंत्री से
आजीवन मेरे भारत देश की
मोदी जी कर पाएं रहनुमाई
यही मनोकामना, यही प्रभु से मेरी दुहाई !!
चोर चोर मौसेरे भाई
चच्चा ताऊ और बुआ भौजाई
सपा बसपा या कांग्रेस आई
बरसों खूब चाटी मलाई !
जनता जाए भाड़ में
या भूखे मरें लोग लुगाई
जुबां पे जनता की भलाई
सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की दुहाई !
मोदी जी के हर कदम ने
दिल में इनके फांस चुभाई
प्रगति के बढ़ते चरणों ने
दिल में इनके आग लगाईं !
ऐसे तैसे कैसे वैसे दिमाग की बत्ती बुझाई
क्या करना है कैसे करना है
माथा पच्ची में लल्ला और माई
चांडाल चौकड़ी की करने "रहनुमाई "!
कभी बनजाते मुस्लिम ईसाई
कभी जनेऊ धारण करें पंडिताई
अब भी मूर्ख समझें जनता को
नाचे जब डुगडुगी बजाई !
वोट के लिए टुकड़ों के टुकड़े
अगड़े पिछड़े और अति पिछड़े
बढ़ाते रहे रहे बरसों तक ये
लम्बी चौड़ी बीच की खाई !
समझ आ गया जनता को अब
अपना कौन और देश की कहाँ छुपी भलाई
अच्छा लगता है जब विश्व भर में
भारत की हो रही बड़ाई !
प्रति दिन मरते आतंकवाद की
गिनती हर दिन बढ़ी बढ़ाई
आने वाली हर पीढ़ी की
दिखती खुशियाँ,और भलाई !
मोदी जी के आने से देश में
चारों और खुशियाँ हैं छाई
हर पल हर दिन आगे बढ़ता ये
छू रहा आसमां की ऊंचाई !
काश ! चीन के प्रधान मंत्री से
आजीवन मेरे भारत देश की
मोदी जी कर पाएं रहनुमाई
यही मनोकामना, यही प्रभु से मेरी दुहाई !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें