मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

बुधवार, 23 मई 2018

Wajood Se : Mushkil !!

मुश्किलें इतनी पड़ीं ,
के हर मुश्किल हो गई आसां ,
गर हो जाए कोई काम आसानी से ,
तो हो जाती हूँ हैरां ,
किताबों में छपी भूल भुलैया में ढूँढना रास्ते ,
या आँख मिचौली में ढूंढना किसी हमजोली को 
किसी पहेली का ढूंढना जवाब ,
या दौड़ना किसी बाधा दौड़ में 
बचपन के ये खेल बन गए मेरी ज़िन्दगी 
मुश्किलों को पार कर ढूंढती रही सवालों के जवाब 
अब तो बन गई है आदत ,आने लगा इसमें मज़ा ,
बिना मुश्किलों के गर हो जाए काम ,
तो क्या ख़ुशी पा सकता है इंसान ?

हैरां : आश्चर्य चकित,इंसा :इंसान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Inspiring Story !!

 THE BLIND FOAL  There was a mother zebra that had a blind child. It saddened the mother that her foal couldn't see the world for himsel...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!