मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 26 मई 2018

Wajood Se : Registan !!

मुसीबतें तपते रेगिस्तान सी ,
दूर दूर तक फैली ,
जब  घिरा होता है इनसे इंसान ,
दूर दूर तक कोई छोर नहीं दिखता 
तपती रेत ,जलते पैर,और सर पर सूरज ,
कितना बेचैन हो जाता है इंसान ,
लेकिन चलता रहता है चलता ही रहता है ,
चलना ही उसकी किस्मत है 
और कोई चारा भी तो नहीं होता 
यही हौंसला ,यही हिम्मत ,यही मेहनत 
रंग लाती है एक दिन ,
और बरसती है ख़ुशी ,बारिश की बूंदों की तरह ,
भिगो देती है उसका तन मन जीवन 
सपनों के बीज पौधे बनकर लहलहाते हैं 
कामयाबी के फूलों की खुशबू से महकने लगता है 
उसकी ज़िन्दगी का गुलिस्तान 
,इसी तरह हिम्मत के पेड़ों पे लगते हैं ,
कामयाबी के फूल !! 

हौंसला : हिम्मत,कामयाबी के फूल : सफलता की ख़ुशी,गुलिस्तान : बगीचा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

10 & 12 Nibandh Sangrah !! ( Hindi Essays For 10th & 12 Class Students !!

https://drive.google.com/file/d/1zVMlYBvagJwJo6K4W_du4Tw74bEp19Qo/view?usp=drivesdk

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!