फ्लॉप केजरीवाल !!
दो वादों के साथ आये थे "आप"
बीस हज़ार लीटर पानी फ्री ,
क्या करेंगे दिल्ली के लोग ,
नाले का पानी भरकर !
माताएं बोलने लगीं हैं ,
बच्चे हमारे मर जायेंगे ये पानी पीकर ,
ज़मीन के नीचे के जल भराव का
अब तक ना किया तुमने कोई निस्तार
जिसने कर दिया है घरों का बंठाढार
लानत मलामत भेजते हैं सारे तुमपर
देख देख कर अपने घरों की दीवारों का उखड़ा पलस्तर
दूसरा वादा था तुम्हारा बिजली बिल "हाफ "
नहीं पता था इसकी सप्लाई ही हो जाएगी "हाफ"
बिजली का हाल बेहाल वक्त बेवक्त ,
घंटों तक कभी दिन भर ,
कल रात याद दिला गई जहन्नुम
जब रात "टे " बोलगया चलते चलते दिन भर इन्वर्टर,
और जो बेचारे गरीब बेबस लोग हैं ,कैसे जियें
गर्म बहुत गर्म भभकती दिल्ली में बिजली ना आयी रात भर,
तुम्हे गालियां बकते बकते,रात जैसे तैसे हमारी गई गुज़र ,
सांप लोट जाता है हम सबके दिल पर
जब दिखाते है नर्सरी का कमरा २५ लाख वाला ,
मनीष सिसोदिया फेसबुक पर,
जो सरकार आम आदमी के नाम पर
लोगों को बेवकूफ बना कर सत्ता में आई
या यूँ कह लें कि जिसने सत्ता हथियाई
बुजुर्ग अण्णा हज़ारे के कंधे पर चढ़ कर ,
चार बरस में लोगों के दिल दिमाग से गई है उतर
रह गया है आप नाम का बड़ा सा जीरो ,बड़ा सा "सिफर "!!
दो वादों के साथ आये थे "आप"
बीस हज़ार लीटर पानी फ्री ,
क्या करेंगे दिल्ली के लोग ,
नाले का पानी भरकर !
माताएं बोलने लगीं हैं ,
बच्चे हमारे मर जायेंगे ये पानी पीकर ,
ज़मीन के नीचे के जल भराव का
अब तक ना किया तुमने कोई निस्तार
जिसने कर दिया है घरों का बंठाढार
लानत मलामत भेजते हैं सारे तुमपर
देख देख कर अपने घरों की दीवारों का उखड़ा पलस्तर
दूसरा वादा था तुम्हारा बिजली बिल "हाफ "
नहीं पता था इसकी सप्लाई ही हो जाएगी "हाफ"
बिजली का हाल बेहाल वक्त बेवक्त ,
घंटों तक कभी दिन भर ,
कल रात याद दिला गई जहन्नुम
जब रात "टे " बोलगया चलते चलते दिन भर इन्वर्टर,
और जो बेचारे गरीब बेबस लोग हैं ,कैसे जियें
गर्म बहुत गर्म भभकती दिल्ली में बिजली ना आयी रात भर,
तुम्हे गालियां बकते बकते,रात जैसे तैसे हमारी गई गुज़र ,
सांप लोट जाता है हम सबके दिल पर
जब दिखाते है नर्सरी का कमरा २५ लाख वाला ,
मनीष सिसोदिया फेसबुक पर,
जो सरकार आम आदमी के नाम पर
लोगों को बेवकूफ बना कर सत्ता में आई
या यूँ कह लें कि जिसने सत्ता हथियाई
बुजुर्ग अण्णा हज़ारे के कंधे पर चढ़ कर ,
चार बरस में लोगों के दिल दिमाग से गई है उतर
रह गया है आप नाम का बड़ा सा जीरो ,बड़ा सा "सिफर "!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें