मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

बुधवार, 8 जनवरी 2020

Indore -- A Proud Of India !!

एम.पी. है भारत 🇨🇮का दिल और इंदौर इसकी शान
मालवा की बोली मधुर और होती मीठी ज़ुबान

मराठा रजवाड़ों का ये गढ़, होलकरों ने किया राज-पाठ
रुतबे से जिये इन्दौरी
देख लो इनके ठाठ-बाठ

कॉटन, चांदी का वृहद व्यापार
Mini बॉम्बे ये कहलाए
सुनलो कितने नायाब सितारे
धूमकेतु की तरह जगमगाए

लता मंगेशकर, राहुल द्रविड़, अटल बिहारी
या फिर हो सलमान ख़ान
राहत इन्दौरी, पलक मुछाल, सुमित्रा ताई
और कॉमेडियन जॉनी वॉकर महान

भारत का ये पहला शहर
IIT और है IIM संस्थान
सराफा है इंदौर की धड़कन
और चटोरी छप्पन दुकान

दाल बाफले, गराडू, भुट्टा कीस
शिकंजी हो या रबड़ी, फालूदा
उसल पोहे सेंव संग खाकर
निकलता मुँह से केवल वाह

नफीस बेकरी, आकाश नमकीन
420 पापड़ और Swad of पेन्जॉन
इंदौर से शुरू किया था सफर
अब विदेश में प्रतिष्ठित नाम

रीगल, प्रेमसुख, देवश्री, एलोरा
या हो कस्तूर, राज, नीलकमल
दिलदार फैंस का फिल्में देखना
भी रहा है पुराना शग़ल

कांच मंदिर, खजराना, गणपति, लालबाग़
राजवाड़ा का इतिहास गौरवशाली
सेंव, नमकीन, अचार, पापड़ से
सजती सब इंदौरियों की थाली

पीपल्यापाला, देवगुराड़िया, चोरल और नैसर्गिक पाताल पानी
ओम्कारेश्वर के ज्योतिर्लिंग प्रसिद्ध
और मांडू की अमर प्रेम कहानी

Daly कॉलेज, GMC, GSTI ने
दिए कई बड़े धुरंधर
इंदौर में हो आशियाना अपना
आते दिल मे ये ख़्वाब सजाकर

TCS, Infosys, Suvi, Symbiosis ने
अपने विशाल कैंपस सजाए
पीथमपुर की तेज तरक्की
से ये इंडिया का डेट्रॉइट कहलाए

Eicher, फिरोदिया, ब्रिजस्टोन
मान-फोर्स ट्रक बढ़िया बनाए
शक्ति पंप, लखानी, Llyod
इंदौर को विश्व मे चमकाए

Radisson, TI, सेंट्रल मॉल,
है युवाओं के Hot spot
Cleanest शहर बना है इंदौर
कायम रखना नम्बर वन स्पॉट

बॉम्बे हॉस्पिटल, Appolo, मेदांता में
है चिकित्सा की सुविधा सारी
मोटों को स्लिम करने में
जग विख्यात हैं मोहित भंडारी

AB रोड, M.Y., क्लॉथ मार्केट
और है चोइथराम की सब्जी मंडी
मीटर गेज पर ट्रेन है भगती
देखकर सिग्नल, हरी झंडी

गिनीज़ बुक में दर्ज हैं
इंदौर के 2 रिकार्ड्स अनूठे
Largest Tea Party और
Largest बर्गर अभी तक नही टूटे

इंदौर शहर मेरा महान
इस पर हमको है गुमान
खुशहाली, स्वच्छता में चढ़ेगा
हर वक़्त ये नए सोपान

चाहे जॉब हो अमेरिका🇱🇷 में
या खोली हो गांव में दुकान
जिसका है इस शहर से नाता
उसकी बसती इंदौर में जान

Proud to be an *INDORIAN* 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Charlie Chaplin !!

 एक बार आठ-दस साल का चार्ली चैप्लिन लंदन की दुपहरी में घर के बाहर खड़ा था. बस यूं ही गली की हलचल देख टाइमपास कर रहा था. तभी उसने देखा कि एक ...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!