मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 24 जुलाई 2021

Dharavahik Upanyas----Anpekshit----{462}

अगले दिन सभी ने चमेरा लेक जाने का प्लान बनाया।  लगभग सवा घंटे का रास्ता था। वे लोग कल ही की तरह नहा कर ब्रेकफास्ट करके ,निकल पड़े। अनुमानित समय पर ही वे लोग वहां पहुँच गए। बाहर ही सुन्दर सा पार्क था सुन्दर से विभिन्न प्रकार  के गुलाब थे। सभी ने फोटो खिंचवाये। संकल्प ने तब तक जाकर बोटिंग के लिए टिकट ले ली। डलहौजी में कुछ सबसे सुंदर और समृद्ध प्राकृतिक वैभवों का संग्रह है और चंबा जिले में चमेरा झील, ऐसे आकर्षण में से एक है, जिसे लगभग हर पर्यटक डलहौजी में देखना पसंद करता है। डलहौजी से 25 किमी की दूरी पर स्थित है। शीघ्र ही एक बड़ी बोट के योग्य सवारियां एकत्र हो गईं थीं। सभी क्यू बना कर खड़े हो गए थे। वहां का मैनेजर सभी को लाईफ सेविंग जैकेट दे रहा था। सभी उन्हें पहन रहे थे।चमेरा झील में जल स्तर अधिकतम 763 मीटर है जबकि न्यूनतम जल स्तर 747 मीटर है। झील में जलीय जीवन की अनुपस्थिति ने इसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए एक आदर्श स्थान बना दिया है। सभी बोट में जा कर बैठे। स्टाफ का एक व्यक्ति भी बोट में था तथा वह लेक के बारे में विभिन्न जानकारियां भी दे रहा था। यह आधे घंटे से कुछ अधिक समय का क्रूज़ था। सभी को जल विहार के इस विहंगम द्रष्य का आनंद अनुभव हुआ। बोट के स्टाफ ने ऊपर पहाड़ी पर संकेत करते हुए बताया ,कि वहां गांव बसे हुए हैं। नीलांजना ने पूछ लिया कि "क्या उन्हें नीचे आने की आवश्यकता नहीं होती ?"वह हँसते हुए बोला सभी लोग नीचे ही नौकरियां करते हैं ,वे प्रति दिन नीचे उतारते हैं ऊपर चढ़ते हैं। "कभी कभी एक से अधिक बार भी। सभी की आँखे आश्चर्य से विस्फारित हो गईं। किनारे पर लौट कर सभी ने लाईफ़ जैकेट्स उतार कर जमा करवा दीं वहां से सभी घर लौट आये। सांझ घिर आई थी। ----क्रमशः -----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Seven Heart Touching Stories !!

 *7 short heart touching stories shared by Satya Nadella - CEO Microsoft - Each may change our attitude towards Life and make us a better pe...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!