श्रीराम भक्त अंगद रावण के दरबार मे गये शांति -सुलह की बात करने... रावण लगा अपना बखान करने... खीज के अंगद बोले -- आप कौन से रावण है मै कई रावण के बारे मे सुना हूं
एक रावण वो था जो सहस्त्रबाहू से युद्ध करने गया और सहस्त्र बाहु ने पकड़ के कारागार मे डाल दिया ,बहुत प्रताड़ित किया... बाद मे पुलत्स्य मुनि के आग्रह पर मुक्त किया ।
.
एक रावण वो था जो पाताल लोक के राजा बलि पर आक्रमण करने गया जिसे वंहा खेल रहे बच्चों ने पकड़ के घुड़साल मे बांध दिया था... और बहुत पीटा था राजा बलि को दया आई और उन्होंने मुक्त कराया था।
एक रावण और था जिसने मेरे पिता कपि राज बाली, जब संध्या वंदन कर रहे थे, तो उनपर पीछे से हमला करने गया था महाराज बाली ने उसे कांख मे दबा लिया और पूजा समाप्ति की बाद मे पूँछ मे बांध कर उसका सार्वजनिक जुलुस भी निकाला था
हे लंकेश्वर आप इनमे से कौन से रावण है जो अपना बखान करते ही जा रहे है?
रावण चुप्प हो गया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें