मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 16 नवंबर 2025

Love Yourself !!

ख़ुद में रह कर, वक़्त बिताओ तो अच्छा है,..

ख़ुद का परिचय ख़ुद से, कराओ तो अच्छा है..


इस दुनिया की भीड़ में, चलने से तो बेहतर,

ख़ुद के साथ में, घूमने जाओ तो अच्छा है..


अपने घर के रोशन दीपक, देख लिए अब,

ख़ुद के अन्दर दीप, जलाओ तो अच्छा है..


तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,

ख़ुद से ख़ुद की शक्ल, मिलाओ तो अच्छा है..


बदन को महकाने में, सारी उम्र काट ली,

रूह को अब अपनी, महकाओ तो अच्छा है..


दुनिया भर में, घूम लिए हो जी भर के अब,

वापस ख़ुद में लौट के, आओ तो अच्छा है..


तन्हाई में खामोशी के साथ, बैठ कर,

ख़ुद का ख़ुद ही, मन बहलाओ तो अच्छा  है।


*Promise to love yourself ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Love Yourself !!

ख़ुद में रह कर, वक़्त बिताओ तो अच्छा है,.. ख़ुद का परिचय ख़ुद से, कराओ तो अच्छा है.. इस दुनिया की भीड़ में, चलने से तो बेहतर, ख़ुद के साथ मे...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!