मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

Laughter !!

 एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं।

  डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया।


"जी, क्या problem है आपकी" - डाक्टर ने पूछा।


महिला: "जी मुझे कोई problem नहीं है.. Problem मेरे husband की है मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।"


डाक्टर: "अच्छा, क्या करते हैं, आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ misbehave करते हैं?"


महिला: "नहीं नहीं, धमकियां देते हैं और ये भी कहते हैं कि....

*"मेरा हिसाब कर दो..."*

*"मेरा हिसाब कर दो....."*


डाक्टर: "आप परेशान न हों, कहां हैं आपके husband. साथ नहीं लाए आप उनको?"


महिला: "डाक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती थी, वो घर पर हैं"।


डाक्टर: "जी, मैं समझ सकता हूँ।"


महिला: अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने husband को आसानी से ले आऊंगी।" 


डाक्टर ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ..

अब महिला क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शाॅप ले चलो।


ज्वैलरी शाॅप आते ही महिला काफी नाज़ो अंदाज से उतरीं और शाॅप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो...


महिला बोलींः "मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूँ अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शाॅप के किसी आदमी को भेज दीजिये और डाक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।"


ज्वैलरी शाॅप के मालिक ने सोचा कि बड़ा amount है इसलिए मुझे खुद ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा और वो जाकर गाड़ी में बैठ गये..पर महिला गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डाक्टर साहब के पास ले जाओ..


ड्राइवर ज्वेलरी शाॅप के मालिक  को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डाक्टर से बोला कि "मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।" 

डाक्टर साहब ने धीरज रखते हुए ड्राइवर के साथ आए सज्जन को देखा और इंतज़ार करने को कहा .. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बोलेः "हां तो बताइये जनाब, कैसे हैं आप?


ज्वेलरी शाॅप के मालिक ने जवाब दियाः "जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूँ।"


डाक्टर साहबः "तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको?"


ज्वेलरी शाॅप का मालिक:-  "डाक्टर साहब" तकलीफ कुछ नहीं। *"बस मेरा हिसाब कर दीजिये।"...*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Laughter !!

 एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं।   डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया। "जी, क्या ...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!