मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 27 मई 2018

Wajood Se: Sahaare !!

ढूंढोगे कब तक सहारे सहारे ,
जियो शान से हों ख़िज़ां या बहारें 
पाओगे मोती जो डुबकी लगाओगे 
चाहे समंदर हों कितने भी गहरे 
रहते हैं रीते ,रहते हैं बेनाम ,
चलते हैं जो बस किनारे किनारे 
बड़े काम के हैं ,ये फलसफे ,
चाहे हमारे ,चाहे तुम्हारे ,
जो अपनाए इनको,
वो हैं समझ वाले ,
मुश्किलों की तोड़ें मज़बूत दीवारें ,
जियें ख़ुशी से ,अपना अपना जीवन संवारें !

फलसफे : दर्शन,ख़िज़ा : पतझड़  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 83) Apradh!!

Outside it was Doctor’s chamber, here behind the curtain there was an examining table. Behind Doctor’s chair there was a curtain. And behind...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!