मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

AAM AADAMI !!

भारत की इकाई है ये एक आम आदमी,
करोड़ों की तादाद है ये आम आदमी,
हज़ारोंज़ुल्म सह चुका तुम्हारे ये आम आदमी ,
तुम्हारे लिए बनेगा ख़ास अब हर आमआदमी,
बहुत अदना समझा था तुमने ये आम आदमी,
सम्हलना घायल शेर है अब आम आदमी!

अब तो शेर कि दहाड़ है ये आम आदमी,
हज़ार हाथियों की  चिंघाड़ है ये आम आदमी,
दबे कुचले हुओ की हुंकार है ये आम आदमी,
कमज़ोर मत समझना,तुम्हारी किस्मत का सरोकार है ये आम आदमी,
अब अज्ञानी नहीं रहा,बहुत समझदार है ये आम आदमी,
दिखा देगा तुम्हे एक और चमत्कार ये आम आदमी!

टिका है जिसपे तुम्हारा दारोमदार ,ये वही है आम आदमी,
वक़्त आ गया है,बन गया है अंगार आम आदमी,
किस बात का घमंड करते हो तुम,
दिखायेगा तुम्हारी हैसियत यही आम आदमी ,
बरसों से छलते रहे हो तुम इसे,
अब और ना छला जायेगा ये आम आदमी!

बहुत सी राजनैतिक, रोटियों को
सेंक लिया तुमने,
हमें आपस में लडवा कर,
हमें आपस में भिड़वा कर,
हमारे दुःख,हमारे दर्द ,
होते हैं सदा सांझे ,
किसी भी जात का होता नहीं है!
ये आम आदमी!

बहुत फांकी है इसने धूल,
तुम्हारे ही कारण से,
अब तुमको धूल चटाने का ,
इरादा कर चुका है,ये आम आदमी,
भीख में रोटी का टुकड़ा ,
फेंक कर चाहते हो वोट??????
अब अपना हक़ ,अपना तख़्त ,
हथिया लेगा ये आम आदमी!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller (153)Apradh !!

And the long awaited day came. Nirmal was busy from last evening. He was giving directions to the tent wala, decorators, Halwai, and other s...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!