होली------
रंग बिरंगे रंगों को लेकर ,
देखो होली आयी है
सतरंगी रंगों की फुहार
चारों ओर बरसाई है
कहीं अबीर कहीं गुलाल
बौछार सी छाई है
प्रेम मित्रता और विश्वास के
छुपे हुए रंग लाई है !
दिवाली ------
जगमग जगमग आयी दिवाली
सबके मन को भाई दिवाली
नए कपड़ों और खिलौनों वाली
घर घर को चमकाती दिवाली
सजी हुयी पूजा की थाली
मेवों और मिठाई वाली
मेरी और तुम्हारी दिवाली
ये तो है हम सब की दिवाली !
रंग बिरंगे रंगों को लेकर ,
देखो होली आयी है
सतरंगी रंगों की फुहार
चारों ओर बरसाई है
कहीं अबीर कहीं गुलाल
बौछार सी छाई है
प्रेम मित्रता और विश्वास के
छुपे हुए रंग लाई है !
दिवाली ------
जगमग जगमग आयी दिवाली
सबके मन को भाई दिवाली
नए कपड़ों और खिलौनों वाली
घर घर को चमकाती दिवाली
सजी हुयी पूजा की थाली
मेवों और मिठाई वाली
मेरी और तुम्हारी दिवाली
ये तो है हम सब की दिवाली !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें